America: राष्ट्रपति ट्रंप पुतिन से जल्द करना चाहते हैं मुलाकात, ये बड़ा कारण आया सामने
- byShiv
- 24 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जल्द ही मुलाकात हो सकती है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से व्लादिमीर पुतिन को सलाह दी है कि वे यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करें। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति से जल्दी ही मुलाकात करेंगे।
खबरों की माने तो ट्रंप ने यह भी कहा कि इस जंग में हर रोज मासूम और निर्दाेष लोग मर रहे हैं। इसलिए मेरा व्लादिमीर पुतिन से जल्दी ही मिलना जरूरी है। इससे पहले उन्होंने अपने रूसी समकक्ष को यूक्रेन में ‘बेवकूफी भरी जंग’ खत्म करने या फिर हाई टैरिफ और प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी थी।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें समझौता करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि रूस पर प्रतिबंध पुतिन को बातचीत करने के लिए मजबूर करेंगे, तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता।
pc- aaj tak