America: सीजफायर की खबरों के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा-भेजेंगे यूक्रेन को हथियार, सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार
- byShiv
- 08 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। 3 साल से भी ज्यादा समय से चल रहा रूस और यूक्रेन का युद्ध शांत होने की दिशा में नहीं है। ट्रंप कभी इसे रूकवाने की बात करते हैं कभी सीजफायर की कहते हैं, लेकिन मामला कुछ और ही दिखाई दे रहा है। जी हां दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति न बनने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बड़ा एलान कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप का कहना है कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को हथियार भेजने वाला है। मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, इसलिए अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजेगा।
हम यूक्रेन को हथियार भेजने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें भी अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। उनपर काफी ज्यादा हमले को रहे हैं। वहां बहुत सारे लोग मर रहे हैं।
pc- BBC