Amit Shah: आंबेडकर पर बयान देकर फंसे अमित शाह, देनी पड़ रही पीएम मोदी तक को सफाई, जाने क्या कह दिया ऐसा
- byShiv sharma
- 19 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। संसद सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान उनके लिए परेशानी बन गया है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह ने कहा एक फ़ैशन हो गया है...आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। संसद में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान पर चर्चा के दौरान एक लंबे भाषण के इस छोटे से अंश को लेकर ऐसा हंगामा हुआ कि संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
विपक्ष हुआ हमलावर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बयान में आंबेडकर का अपमान देख रहे विपक्ष ने जमकर बवालन काटा। अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। अमित शाह ने कहा, जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, उनके सिद्धांतों को दरकिनार किया, सत्ता में रहते हुए बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि उनकी सरकार ने भारत के संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के सम्मान में क्या-क्या काम किए हैं।
देनी पड़ रही सफाई
आबेंडकर पर अमित शाह के बयान के बाद से बीजेपी बचाव की मुद्रा में हैं। यही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने हाल के सालों में दलित और पिछड़े वोटरों को अपनी तरफ़ खींचने के प्रयास किए हैं। इसके साथ ही विपक्ष हैं अमित शाह के इस बयान के बाद उनसे इस्तीफे तक की मांग कर रहा है। लेकिन अब शाह और पीएम मोदी तक को इस मामले में सफाई देनी पड़ रही है।
pc- jansatta, india today, ichowk.in