Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा 'अब जाने का समय आ गया हैं' फैंस हुए इमोशनल

इंटरनेट डेस्क। देशभर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करोड़ों फैंस है। ऐसे में खुद महानायक भी  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है। लेकिन इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं। एक्टर ने बीती शाम एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने एक्स पर लिखा था ‘जाने का समय आ गया है’। एक्टर के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस एक्टर से ये लिखने की वजह पूछ रहे हैं। कुछ ने इमोशनल हो कर ऐसी बातें नहीं कहने को कहा तो कुछ इसे एक्टर के काम से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा ‘कहां जाने का समय आ गया है सर?’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मत लिखा करिए सर,

वैसे अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के पीछे का मतलब साफ नहीं है, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है। बता दें, 5 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को देख रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ कुछ नर्सें भी नजर आ रही हैं। अमिताभ बेटे अभिषेक के सबसे ज्यादा करीब हैं। 

pc- moneycontrol.com