AMKDT Box Office Collection: अजय और तबू की फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक, रिलीज के तीसरे दिन ही हुआ हाल....

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और तबू कई फिल्मों साथ नजर आ चुके हैं और हाल ही में उनकी एक और फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज हुई है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट थी, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘औरों में कहां दम था’ का हाल बेहाल है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो गई और इसकी ओपनिंग फीकी रही है। वहीं वीकेंड पर भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ठंडी नजर आई। चलिए यहां जानते हैं ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के पहले दिन 1.85 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 16.22 फीसदी की तेजी आई और इसने 2.15 करोड़ कमाए। वहीं अब ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

pc- www.msn.com