Anant-Radhika Marriage: शादी की रस्मों की हुई शुरूआत, अहम रस्म मामेरु में शामिल हुआ परिवार

इंटरनेट डेस्क। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के रस्में शुरू हो चुकी है। आज पूरे परिवार के साथ कई मेहमान भी मौजूद रहे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है। दोनों की शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत गरीब और वंचितों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम से हुआ है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज अंबानी परिवार में शादी की अहम रस्म मामेरु निभाई जा रही है। बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। वहीं आज मामेरु रस्म के दौरान मुकेश अंबानी अपनी पोती को गोद में लिए गेट पर मेहमानों के स्वागत करते दिखे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन अंबानी परिवार कर चुका है। वहीं आज निवास स्थल पर मामेरु रस्म निभाई जा रही है। इस रस्म में नीता अंबानी अपनी मां और भाभी को मिठाई खिलाती नजर आईं।

pc- bansalnews.com