Apaar Card: क्या है अपार कार्ड और छात्रों को मिलेगा इससे कैसा लाभ, जान ले आप भी इसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। देश की सरकार बच्चों के एजुकेशन सिस्टम को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ करता रहता है। ऐसे में अब देशभर के स्कूलों में आधार कार्ड की जगह छात्रों का अपार कार्ड बनेगा और यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद वन नेशन, वन स्टूडेंट आइडी योजना के तहत यह ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक रजिस्ट्री (अपार) कार्ड बनाया जाएगा तो आज जानते हैं इसके बारे में।

छात्रों की होगी विशिष्ट पहचान संख्या
अपार कार्ड प्रत्येक विद्यार्थी के आधार संख्या पर आधारित होगा,  यह कार्ड विद्यार्थियों के स्थानांतरण में काम आएगा, इसके अलावा 18 साल पूरे होने पर उनके नाम से खुद मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए शामिल किया जा सकेगा।

अपार कार्ड क्यों है खास?
12 अंकों के आधार आइडी के अलावा प्रत्येक छात्र के पास वन नेशन वन स्टूडेंट परिचय पत्र होगा। यह छात्रों की शैक्षणिक यात्रा सहित उनकी उपलब्धियों के ट्रैक रिकार्ड का परिचय पत्र कहा जा सकता है। इस आईडी में छात्रों के हर एक हुनर दर्ज होंगे, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रत्येक छात्र के लिए वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी की योजना है।

pc- jansatta