लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूर्व सीएम Ashok Gehlot ने बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। देश में अब कौनसा दल सरकार बनाने में सफल होगा। इस बात की जानकारी देशवासियों को चार जून को मिल जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर इस बात की जानकारी दी है।

 लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आपके वोट का उपयोग जरूर करें।

समस्त प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रेल व 26 अप्रेल को राजस्थान में होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट देकर हर वर्ग के न्याय की गारंटी सुनिश्चित करें।गौरतलब है कि देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा और इसका परिणाम चार जून को आएगा। देश में 19 अप्रेल, 26 अप्रेल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 

PC: deccanherald