ausvsind: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ इस कारण टीम से बाहर
- byShiv sharma
- 30 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 295 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुट चुकी है।
हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं, हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
वहीं जोश हेजलवुड की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है। डॉगेट और सीन एबॉट ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
pc- espncricinfo.com