ausvsind: ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़ भारत लौट रहे टीम के हेड कोच, कारण जानेंगे तो आप भी रह जाएंगे दंग

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाली है। अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इससे पहले खबर है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट रहे हैं। 

हालांकि, अच्छी बात ये है कि वे दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मीडिया रिपोटर्स की मानें तो गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रहे हैं। हालांकि, एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वे फिर से ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे।

गौतम गंभीर बुधवार को कैनबरा पहुंचने वाले हैं, जहां दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच पिंक बॉल से भारत को खेलना है। हालांकि, इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम को अपने हेड कोच का साथ नहीं मिलेगा, क्योंकि गंभीर उस समय भारत में होंगे। 

pc- abp news