pak vs zi: सलमान अली आगा ने तोड़ा द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। ट्राई सीरीज 2025 में पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 69 रनों से हरा दिया। इस मैच में सलमान अली आगा की कप्तानी में टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा साल 2025 में पाकिस्तानी टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वह इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने साल 2025 में कुल 54 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। द्रविड़ ने साल 1999 में कुल 53 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। वहीं धोनी ने साल 2007 में 53 मुकाबले खेले थे।
जबकि मोहम्मद युसुफ ने 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 53 मैच खेले थे। अब सलमान इन सभी प्लेयर्स से आगे निकल गए हैं। सलमान अली आगा ने साल 2025 में पाकिस्तान के लिए कुल 54 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1492 रन निकले हैं, जिसमें दो शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
pc- espncricinfo.com






