ausvsind: ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के कारण यशस्वी जायसवाल का नाम हुआ इस लिस्ट में शामिल

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। भारत की शुरूआत खराब रही है। यशस्वी जायसवाल ऐडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट हो गए, बता दें कि बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क ने उन्हें आउट कर दिया। खबर लिखे जाने तक भारत के पांच विकेट आउट हो चुके है। जायसवाल ने पिछले मैच में सेंचुरी लगाई थी लेकिन यहां वह कमाल नहीं दिखा सके।

बता दें कि जायसवाल अपने टेस्ट करियर में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। इसके साथ ही मिशेल स्टार्क भी टेस्ट क्रिकेट में तीन बार पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के पेड्रो कॉलिंस ने ऐसा किया है। उन्होंने तीनों मौकों पर पहली ही गेंद पर विकेट लिए।
टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

सुनील गावस्कर टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। गावस्कर का नाम दूसरी बार इस लिस्ट में शामिल हुआ। 1987 में पाकिस्तान के इमरान खान की बाउंसर पर गावस्कर जीरो पर आउट हुए थे।
डब्ल्यूवी रमन
शिव सुंदर दास
वसीम जाफर
केएल राहुल
यशस्वी जायसवाल

pc- espncricinfo.com