ausvspak: नसीम शाह की इस गेंद को हर कोई रह गया देखता, बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को नहीं लगी हवा और हो गए...देखे वीडियो

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने जीत लिया है। इस सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। मैच के दौरान उन्होंने युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को जिस गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया उसे देख हर कोई हैरान है।

पाकिस्तान की तरफ से पारी का चौथा ओवर डालने आए नसीम शाह की पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने स्टेट में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। मगर कुछ देर बाद ही उन्हें समझ आ गया कि वह ऐसी गेंद नहीं है जिसपर स्टेट ड्राइव खेली जा सकती है। उन्होंने तुरंत अपना बल्ला पीछे खींचने का प्रयास किया, लेकिन जबतक वह अपना बल्ला पीछे खिंच पाते गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

नसीम शाह की जिस गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क आउट हुए उस गेंद की स्विंग देखकर भी लोग हैरान हैं। दरअसल, शाह ने अपनी यह गेंद ऑफ स्टंप को निशाना बनाते हुए डाली थी। मगर टप्पा खाने के बाद वह और बाहर की तरफ निकलती हुई नजर आई। यहीं मैकगर्क भी चकमा खा बैठे।

pc- espncricinfo.com