Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड में किन बीमारियों को हो सकता हैं उपचार, जान ले आप भी अभी

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाओं पर काम करती हैं और उन योजनाओं में से ही कुछ स्वास्थ्य के लिए भी है। ऐसे में एक योजना हैं आयुष्मान भारत योजना, जो देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति को 5 लाख रुपये का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। कई लोगों को लगता है कि आयुष्मान कार्ड की मदद से हर बीमारी का इलाज अस्पताल में जाकर मुफ्त में कराया जा सकता है। लेकिन आज जानते हैं किन बीमारियों को इलाज करवाया जा सकता है। 

कौन सी बीमारियां होती हैं कवर
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी बीमारियों का इलाज नहीं होता है। इसमें डबल वाल्व रिप्लेसमेंट, कैरोटिड एंजियोप्लास्टी, प्रोस्टेट कैंसर, स्कल बेस सर्जरी, एंटीरियर स्पाइन सर्जरी, हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट, पेसमेकर इम्प्लांटेशन, रेनल ट्रांसप्लांटेशन, कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन जैसी कई गंभीर बीमारियों का इलाज आप आयुष्मान कार्ड से करा सकते हैं। इस तरह की बीमारियों का इलाज कराने पर मरीज को अस्पताल के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता।

इस काम में नहीं ले सकते
योजना के अंतर्गत आप 5 लाख रुपये तक का अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आप ओपीडी यानी सिर्फ डॉक्टर की सामान्य परामर्श, मामूली दवाइयाँ, एक्स-रे, खून की जांच और रूटीन चेक-अप जैसे इलाज के खर्चों में आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

pc- p4h.world