Bank Closed: चार दिनों के लिए बैंक रहेंगे बंद, ये कारण आया सामने, हो सकती हैं परेशानी
- byShiv
- 22 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। बता दें कि अगले 4 दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे। जी हां, बैंक यूनियनों के 24 और 25 मार्च को हड़ताल के ऐलान के बाद 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बैंक बंद रह सकते हैं। इस हड़ताल का ऐलानयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस न ऐलान किया है।
दरअसल, 22 और 23 मार्च को बैंक में शनिवार और रविवार के चलते पहले से साप्ताहिक अवकाश है और इसके बाद 24 और 25 मार्च को दो दिन की हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह हड़ताल सभी कैडर्स में पर्याप्त भर्ती, अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण, और बैंकिंग क्षेत्र में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर की जा रही है।
बैंक यूनियनों की मांग है कि सभी शाखाओं में पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाए, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सके और मौजूदा स्टाफ पर अत्यधिक कार्यभार न पड़े,इसके अलावा, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने, और हाल ही में सरकार द्वारा जारी प्रदर्शन समीक्षा और प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को वापस लेने की मांग की गई है।
pc- bazaar.businesstoday.in