लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल पंप संचालकों ने बढ़ाई Bhajanlal government की परेशानी, भाजपा नेताओं पर लगा ये आरोप

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की भजनलाल सरकार की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल का ऐलान का राजस्थान सरकार की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया है। 

खबरों के अनुसार,  पेट्रोल पंप संचालकों ने वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार से आर-पार की लड़ाई में 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है।  राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वैट कम करने की गारंटी दी थी, लेकिन इस पर आज तक कोई भी निर्णय नहीं हुआ है। 

इस दौरान उन्होंने कि देश के पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मिल रहा है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताय कि अपने मांगों को लेकर राजस्थान में 10 मार्च की सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। वहीं 11 मार्च को पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा। 
पेट्रोल पंप संचालकों ने भाजपा नेताओं पर वैट कम करने की बात भूलने का आरोप भी लगाया है। 

PC: dipr.rajasthan