Bengal Ram Navami Clashes: बंगाल में रामनवमी पर हिंसा, कई जगहों पर पथराव, पुलिस ने दागे आसूं गैस के गोले

इंटरनेट डेस्क। जिस बात का डर था आखिरकार वो हो ही गई। जी हां पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद मामला गंभीर हो गया हैं और राम नवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा का दावा किया गया है, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दावा किया जा रहा है कि जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया। ऐसे में पुलिस ने कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज किया। वहीं भाजपा का आरोप है कि रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया है। 

वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘बंगाल बर्बाद हो रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उनके निंदनीय और सांप्रदायिक भाषणों के कारण पूरे बंगाल में राम भक्तों पर हमले हुए हैं। मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर दंगे के बाद अब मेदिनीपुर के एगरा में श्रीराम भक्तों को निशाना बनाया गया है।

pc- m.rediff.com