Benjamin Netanyahu: हमास पर भड़के नेतन्याहू, कहा- खोल देंगे गाजा में नरक के दरवाजे

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है। दोनों पक्ष बंदियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। लेकिन रविवार को एक बार फिर से ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए और उन्होंने हमास को खुले में चेतावनी दे दी। कहा कि अगर हमास की तरफ से सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली पीएम की यह टिप्पणी अमेरिका विदेश मंत्री मार्काे रुबियो से मुलाकात के बाद आई है। शनिवार को रिहा किए गए तीन इजरायली बंधकों के लिए पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया। 

खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि हमारा देश ट्रंप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देश एक समान रणनीति पर काम कर रहे हैं। यह रणनीति सही है, अगर आप इसे जानना चाहते हैं.. तो माफ कीजिए हम हर रणनीति को जनता के साथ साझा नहीं कर सकते। मैं यह नहीं बता सकता हूं कि हम गाजा में नरक के द्वार कब खोलेंगे, लेकिन अगर हमास हमारे सभी बंधकों को सही सलामत रिहा नहीं करता है तो निश्चित तौर पर हम वहां पर वह द्वार खोलेंगे।

pc- theconversation-com