BH Number Plate: किसे मिलती हैं BH Number Plate और इसे लगवाने से क्या होता हैं फायदा, जान ले अभी

इंटरनेट डेस्क। आपने सड़कों पर बीएच नंबर प्लेट की गाड़ियां खूब चलती देखी होगी और आपको उनको देखकर कई बार यह सोचते होंगे की यह नंबर प्लेट किसे मिलती हैं और इसे कौन लगवा सकता है। साथ ही साथ इसे लगवाने के क्या फायदे है।  तो आज हम जान लेते हैं इन सभी सवालों के जवाब। 

कौन लगवा सकता है 
बीएच नंबर प्लेट सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिलती है। इस नंबर प्लेट के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कर्मचारी ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी, बैंक कर्मचारी भी बीएच नंबर प्लेट हासिल कर सकते हैं। प्रशासनिक सेवा के कर्मचारी भी अप्लाई कर सकते है। वहीं चार से ज्यादा राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में जिस प्राइवेट फर्म का ऑफिस हो उसके कर्मचारी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

बीएच नंबर प्लेट के फायदे
बीएच नंबर प्लेट ज्यादातर उन लोगों के लिए फायदेमंद होती है जिन लोगों को नौकरी के चलते लगातार ट्रैवल करना होता है।  ऐसे लोगों को बीएच नंबर लेने से फायदा होता है। उन्हें दूसरे राज्य जाने पर दोबारा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ता है। क्योंकि बीएच नंबर प्लेट ऑल इंडिया वैलिड होती है।

pc- oneindia