Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने दी खुश खबरी, बनने वाली हैं फिर से मां

इंटरनेट डेस्क। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने वाली हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारती प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 

वहीं उनके पति हर्ष लिंबाचिया उनपर और होने वाले बच्चे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। भारती के साथ-साथ लक्ष्य उर्फ गोला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ये खुशखबरी शेयर की गई है। इस अकाउंट को भारती और हर्ष ही संभालते हैं और उन्होंने अपने बेटे के अकाउंट पर उसकी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है। टी-शर्ट पर लिखा है, मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं। 

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है। भारती और हर्ष साल 2022 में पहली बार पैरेंट्स बने थे। बेटे लक्ष्य उर्फ गोला को जन्म देने के बाद भारती कई बार इंटरव्यूज में कह चूकी हैं कि उन्हें अब बस एक बेटी चाहिए।

pc-inkhabar.com