Bhool Bhulaiya 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, कमाई के मामले में छोड़ा इस फिल्म को....
- byShiv sharma
- 26 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कमाई का एक अच्छा स्तर छू लिया है। जी हां माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और सौरभ मिश्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन ही 35 करोड़ रुपये रहा था।
एक दिन में इस फिल्म का अभी तक का हाइएस्ट डॉमेस्टिक कलेक्शन 37 करोड़ रुपये का किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 158 करोड़ 25 लाख रुपये कमाकर अपनी लागत निकाल ली। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 58 करोड़ रुपये कमाए जो कि इसका कोर प्रॉफिट था। तीसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 ने 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बीते सोमवार तक इसकी कुल कमाई 250 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है। वहीं भूल भुलैया 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 405 करोड़ 41 लाख रुपये कमा चुकी है।
pc- jansatta