ACB का बड़ा एक्शन: रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार, 8 हजार लेते ही धरा गया

बीकानेर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी ने 35 हजार रुपये के मुआवजे के बदले किसान से 9 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

ACB की कार्रवाई: बीकानेर में पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की मुहिम लगातार जारी है। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी दीपचंद मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी पर आरोप था कि उसने किसान की खराब हुई फसल के मुआवजे को मंजूरी देने के बदले 9 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद, मंगलवार को किसान द्वारा 8 हजार रुपये सौंपते ही ACB की टीम ने पटवारी को धर दबोचा।

मुआवजा पास कराने के लिए रिश्वत ली जा रही थी

सूत्रों के मुताबिक, खाजूवाला के चक 3 पीडब्लूएम के किसान सतपाल बिश्नोई ने ACB को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फसल खराब होने पर मिलने वाले 35 हजार रुपये के मुआवजे को मंजूरी देने के बदले पटवारी 9 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। मामले की जांच करने के बाद, सोमवार को ACB ने शिकायत की पुष्टि की और मंगलवार को किसान द्वारा 8 हजार रुपये सौंपते ही पटवारी को पकड़ लिया गया।

ACB टीम ने ऑपरेशन को दिया अंजाम, आरोपी हिरासत में

इस ऑपरेशन को एडीएसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में डीएसपी महेश श्रीमाली के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। कार्रवाई में सीआई जयकुमार, सहायक उपनिरीक्षक बजरंग सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, अनिल, भगवानदास और हरीराम शामिल रहे। फिलहाल, आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।