Bigg Boss 19: घर को मिला पहला कैप्टन, गौरव खन्ना और बसीर अली की लड़ाई में इस सदस्य ने मार ली बाजी

'बिग बॉस 19' के घर में पहला कैप्टेंसी टास्क पूरा हो चुका है। इसमें भी घरवालों ने धमाल मचा दिया है। कैप्टेंसी टास्क का एक प्रोमो शेयर किया गया है। इस साल बिग बॉस के घर के सभी सदस्य शुरुआत से ही अपना दमदार खेल दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर कैप्टेंसी टास्क में क्या हुआ।

कैप्टेंसी टास्क में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस ने बसीर अली को कैप्टेंसी टास्क में जज बनाया है। उन्हें आखिरी फैसला देने का अधिकार दिया गया है। कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली और गौरव खन्ना के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिलती है। साथ ही अमाल मलिक और जीशान कादरी सीजन के पहले दिन से ही उनसे लड़ते नजर आते हैं। जहां लड़ाई चल रही होती है, वहीं बिग बॉस के एक सदस्य ने बाजी मारकर कैप्टेंसी टास्क जीत लिया है।

कुनिका सदानंद 'बिग बॉस 19' की पहली कैप्टन बन गई हैं। कुनिका सदानंद पहले दिन से ही 'बिग बॉस 19' में दमदार खेल खेल रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कुनिका सदानंद के राज में बिग बॉस के घर में कौन सा नया विवाद होता है। हाल ही में घर में दाल को लेकर बड़ा झगड़ा देखने को मिला है।

नॉमिनेटेड सदस्यों के नाम
'बिग बॉस 19' की पहली ही नॉमिनेशन प्रक्रिया में 7 सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं। इनमें गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजेक शामिल हैं। फैन्स अब 'वीकेंड का वार' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

'बिग बॉस 19' कहाँ देख सकेंगे?
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' शो सोमवार से रविवार रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखा जा सकेगा। इस साल 'बिग बॉस 19' की थीम राजनीति पर आधारित है।