Bihar Elections: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री बहुत काम करते हैं,वे हर महीने आते रहते हैं, गिना दी उनकी...
- byShiv
- 19 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में दो से 3 महीने का समय बचा हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टिया सक्रिय हो चुकी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी के दौरे भी लगातार हो रहे है। ऐसे में शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री बहुत काम करते हैं। वे हर महीने बिहार आते रहते हैं और जब भी आते हैं तो राज्य को कई सौगात देकर जाते हैं।
दी ये सौगातें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का अभिनंदन करने की अपील की। नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पधारे हैं। प्रधानमंत्री सात हजार करोड़ की परियोजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इनमें सड़क, रेल आवास, रोजगार के प्रोजेक्ट शामिल हैं। चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
क्या कहा नीतीश कुमार ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जुलाई 2024 के बजट में बिहार को आर्थिक सहायता के रूप में बड़ी राशि देने की घोषणा की। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड समेत बड़ी-बड़ी सहायताएं दी। अब बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी सहयोग दिया। खेलो इंडिया का आयोजन बिहार में कराया गया यह गौरव की बात है। बिहार में हर महीने एक न एक बार आकर सौगात देते हैं। प्रधानमंत्री जी बिहार के लिए कितना काम कर रहे हैं।
pc- news18