Bihar elections: वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज, I.N.D.I.A. गठबंधन के कई नेता होंगे शामिल,राहुल और तेजस्वी करेंगे...
- byShiv
- 01 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज बिहार में इंडिया गठबंधन का जोर देखने को मिलेगा। जी हां आज वोटर अधिकार यात्रा का समापन होने जा रहा हैं और ऐसे मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेता यहां पहुंचेंगे। बता दें कि 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई तो महागठबंधन को आगे किया। धीरे-धीरे यात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर बने गठबंधन का प्रभाव बढ़ाया। अब यात्रा के अंतिम दिन पटना में गठबंधन- इंडिया की ताकत दिखाई जाएगी। इसके लिए देशभर से नेताओं को बुलावा दिया गया है।

कौन कौन आ रहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आ रहे हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिवसेना के चर्चित नेता संजय राउत, राष्ट्रवाली कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले आदि के पहुंचने की सूचना आ रही है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा में पहले दिन से राहुल गांधी के साथ है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी बुलावा भेजा गया है।

राहुल गांधी सुबह 10 बजे पटना आएंगे
पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सहित पूरी पार्टी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगी हुई है। पटना समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से बिहार चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों को इस रैली के लिए तैयारी रखने को कहा गया था। पटना की सीटों पर कांग्रेस की ओर से दावा करने वालों के साथ ही विभिन्न जिलों से भी नेताओं ने अपने यहां कार्यकर्ताओं का कैंप बना रखा है।
PC- amar ujala, navbharat, cnbctv18.com