Bihar: पूर्णिया में राहुल की सुरक्षा में दिखी चूक, युवक ने पास आकर अचानक से किया किस, पुलिस ने हिरासत में लिया

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में विधानसभा चुनावों के पहले वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे है। इस यात्रा के दौरान रविवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। यात्रा के आठवें दिन राहुल गांधी जब बुलेट बाइक चला रहे थे, तभी एक युवक अचानक उनके बेहद करीब पहुंच गया और उन्हें किस कर लिया। यह घटना पूर्णिया-अररिया रोड पर जलालगढ़ ब्लॉक के पास हुई। 

राहुल गांधी चला रहे थे बाइक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी इस दौरान बुलेट बाइक चला रहे थे और उनके  पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। सड़क किनारे बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। जैसे ही राहुल गांधी की बाइक भीड़ के पास से गुजरी, एक युवक अचानक आगे आ गया और उनके गाल पर किस कर दिया।

सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
अचानक हुई इस घटना से राहुल गांधी कुछ क्षण के लिए अचंभित रह गए। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए युवक को भीड़ से खींचकर दूर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को सुरक्षा कर्मियों ने धक्का देकर नियंत्रित किया, ताकि वह दोबारा पास न आ सके।  खासकर ऐसे समय में, जब राहुल गांधी को विशेष सुरक्षा प्राप्त है, किसी व्यक्ति का अचानक इस तरह नजदीक पहुंच जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। 

pc- amar ujala