BJP: पार्टी ने ज्ञानदेव आहूजा को प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित, 3 दिन में मांगा कारण बताओं नोटिस का जवाब
- byShiv
- 08 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। अलवर स्थित राम मंदिर में कांग्रेस ने जूली के जाने के बाद गंगाजल से शुद्धीकरण करके विवादों में फंसे ज्ञानदेव आहूजा को भाजपा ने बड़ा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने आहूजा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल कार्रवाई करते हुए आहूजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसका तीन दिन में जवाब मांगा गया है। नोटिस में साफ लिखा है कि अगर ज्ञानदेव आहूजा तीन दिन में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को अपना लिखित स्पष्टीकरण नहीं सौंपते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आपने घोर अनुशासनहीनता की
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नोटिस में लिखा है, आप भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और भाजपा के टिकिट पर निर्वाचित विधायक भी रह चुके हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते समय आपने शपथ ली थी कि आप जाति, लिंग और मजहब के आधार पर किसी में भेद नहीं करेंग,. इसी आधार पर आपकी सदस्यता स्वीकार की गई थी लेकिन आपने अलवर स्थित राम मंदिर में टीकाराम जूली के पूजा करने का विरोध करते हुए गंगाजल से छिड़काव किया आपके इस काम से पार्टी की छवि धूमिल हुई जो घोर अनुशासनहीनता की परिभाषा में आता है।
अध्यक्ष के के आदेश पर जारी हुआ लेटर
नोटिस में आगे लिखा हैं भाजपा प्रदेशयक्ष के निर्देशानुसार आपको तुरंत प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी की प्रक्रमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है, आपको यह कारण बताओ नोटिस भेज कर सूचित किया जाता है कि आप तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण मदन राठौड़ को सौंप सकते हैं. कोई जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
pc- jansatta,patrika