BJP: राजनाथ सिंह ने कहा-राहुल गांधी के पास एटम बम हैं तो उसका परीक्षण तुरंत कर डालिए

इंटरनेट डेस्क। भारत के निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण के समापन के बाद मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित कर दिया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस पर सवाल उठाए, जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया। एक खास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, कुछ राजनीतिक दल एसआईआर को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि आज समाचार पत्र में एक खबर पढ़ी कि राहुल गांधी कहते हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा है। सीधा-सीधा आरोप लगाया है। जबकि चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है, जिसकी अपनी साख है।

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने आगे कहा, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर अनर्गल आरोप लगाना। नेता प्रतिपक्ष को किसी भी सूरत में शोभा नहीं देता है। कांग्रेस पार्टी पर 1975 में संविधान की हत्या करने का खून लगा हुआ है। अभी राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सबूतों का एटम बम तैयार किया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास एटम बम है तो उसका परीक्षण तुरंत कर डालिए।

pc- swadeshnews.in