Border 2: 27 सालों बाद बनेगी बॉर्डर 2, सनी देओल ने लिखा, फौजी पुराने वादे को निभाने आ रहा

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर 27 साल पहले रिलीज हुई थी और इस फिल्म में केई अभिनेताओं ने काम किया था। ऐसे में बॉर्डर फिल्म में 27 साल पहले सनी देओल ने जो वादा किया मैं वापस आउंगा वो वादा पूरे होने का समय  आ गया है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद फाइनली बॉर्डर 2 का अनाउसमेंट हो गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सनी देओल ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं। 

ऐसे में सनी देओल ने ट्वीट किया हैं, 27 साल बाद पूरा होगा वादा, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2। साथ में बॉर्डर 2 अनाउंसमेंट क्लिप है। इस पर दर्शकों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं।

pc- www.timesbull.com