Border 2: 2025 की कई फिल्मों को शुरूआत के 3 दिनों में छोड़ा पीछे, बॉर्डर 2 ने अब तक कमा डाले इतने करोड़ रुपए
- byShiv
- 26 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का क्रेज जबरदस्त बना हुआ है। पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग की शुरुआत करने वाली बॉर्डर 2 ने सॉलिड जंप लिया। लेकिन संडे को तो इस फिल्म ने बहुत सारे थिएटर्स में हाउसफुल के बोर्ड टंगवा दिए। बॉर्डर 2 ने साल 2026 को पहला 50 करोड़ वाला दिन दिया है।
सनी देओल की फिल्म ने पहले तीन दिनों में पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्मों धुरंधर और छावा से भी ज्यादा कलेक्शन कर डाला है। शुक्रवार को 32 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली बॉर्डर 2 ने शनिवार को 40 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया। मगर संडे को सुबह से ही फिल्म का क्रेज अलग लेवल पर नजर आया।
सनी देओल के फौजी अवतार के लिए जनता का ये क्रेज बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में भी नजर आ रहा है, ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान कहता है कि बॉर्डर 2 ने संडे को 56 करोड़ से 58 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। संडे के कलेक्शन के साथ बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है।
pc- aaj tak






