Box Office Collection: फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की कमाई में दूसरे दिन आई भारी गिरावट
- byEditor
- 13 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि फिल्म के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। बॉलीवुड के इन दोनों ही स्टार अभिनेताओं की इस फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर धमाकेदार शुरुआत की थी।
खबरों के अनुसार, बड़े मियां छोटे मियां के दूसरे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आई है। ये दिन दूसरे दिन केवल 3.95 करोड़ रुपए की कमाई ही कर सकी है। इस प्रकार से ये फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 19.6 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। फिल्म को पहले दिन ईद के त्योहार का फायदा मिला था।
हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को वीकंड पर अच्छा लाभ मिलेगा। इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर से अक्षय कुमार का शानदार अभिनय देखने को मिला है। वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है।
PCnaidunia