Budget 2024: पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बता दिया कैसा होगा बजट और किन चीजों पर रहेगा फोकस
- byShiv sharma
- 22 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। 23 जुलाई यानी के कल मोदी सरकार3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में इसे पेश करेंगी। बता दें कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया और इस मौके पर पीएम मोदी ने 24 घंटे पहले ही बता दिया हैं की आने वाला बजट कैसा होगा। पीएम ने कहा कि हम मजबूत बजट पेश करने वाले हैं।
क्या कहा पीएम मोदी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि जो बजट आएगा वो साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि आने पांच वर्ष हमारे लिए बेहद खास हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये बजट सत्र है और मैं देशवासियों को जो गारंटी देता रहा हूं, उन गारंटियों को पूरा करने के लक्ष्य पर हमें आगे बढ़ना है। अमृतकाल का ये महत्वपूर्ण बजट है, जो हमारे पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा। आजादी के 100 साल होने पर 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने का जो लक्ष्य हमने रखा है, वो बजट पेश किया जाएगा।
लाएंगे मजबूत बजट
पीएम ने कहा कि हम मजबूत बजट पेश करने आएंगे और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे। प्रधानमंत्री ने देश की इकोनॉमी पर बात करते हुए कहा कि भारत लगातार दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश बना हुआ है और लगातार तीन बार से 8 फीसदी ग्रोथ के साथ हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।
pc- good news today