Budget 2024: घर खरीदने वालों के लिए हो सकती हैं बड़ी घोषणा, मिल सकती हैं ये रियायत
- byEditor
- 17 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। 23 जुलाई को केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं और इस बजट से देश के हर वर्ग को कोई ना कोई आश है। ऐसे में आप भी अगर इस बजट से कोई आश लगाए बैठे हैं तो हो सकती हैं की वो 23 जुलाई को पूरी हो जाए। वैसे आम आदमी के लिए आज के समय में शहर में घर और फ्लैट खरीदना महंगा हो गया है। ऐसे में उम्मीद हैं कि बजट में घर खरीदने को लेकर कोई रियायते मिलने की उम्मीद है।
मिल सकती हैं बजट में रियायत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौजूदा समय में घर व फ्लैट खरीदना महंगा होता जा रहा है। लगातार संपत्तियों के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते निम्न और मध्य वर्ग के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में अतिरिक्त रियायतें देकर गरीब लोगों को आवास की सौगात दे सकती है।
रियायती हाउसिंग का बढ़ सकता हैं दायरा
किफायती आवास के तहत मौजूदा समय में 45 लाख रुपये तक का फ्लैट और घर खरीदने में जीएसटी से जुड़ी रियायत मिलती है। 45 लाख से कम की आवासीय संपत्ति पर एक प्रतिशत जीएसटी लगता है। लंबे समय से मांग की जा रही है कि किफायती आवासीय संपत्ति का दायरा बढ़ाया जाए। वहीं मौजूदा समय में आयकर अधिनियम की धारा-80 सी के तहत डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश करने पर छूट मिलती है, जिसे बढ़ाकर ढाई लाख किए जाने की भी मांग की जा रही है। इसके साथ ही आवास ऋण पर धारा 24 बी के तहत दो लाख की छूट उपलब्ध होती है, जिसे बढ़ाकर पांच लाख किए जाने की मांग भी हो रही है।
pc- moneycontrol.com