Budget 2024: शिक्षा के क्षेत्र में इस बार बजट में हो सकती हैं कुछ बड़ी घोषणाएं, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 16 Jul, 2024
![](/storage/16-07-2024/1721112919_274936.jpg)
इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार 3.0 की पहला पूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को पेश करने जा रही है। ऐसे में इस बजट से हर वर्ग को कोई रना कोई आश है। ऐसे में इस बजट से न सिर्फ कमजोर आर्थिक स्थिति वालों को, बल्कि किसानों, महिलाओं और टैक्सपेयर्स को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। ऐसे में छात्र इस बजट से कैसे पीछे रह सकते है। ऐसे में उन्हें भी उम्मीद हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में घोषणाएं हो सकती है।
छात्रों के हो सकती हैं ये घोषणाएं
जानकारों की माने तो इस बार बजट में वित्त मंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सुधार और परिवर्तन का ऐलान कर सकती हैं। सरकार 54 लाख युवाओं को उन्नत और पुनः कुशल बनाने के प्रति भी काम कर सकती है। इसके अलावा 7आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा भी मोदी सरकार की और से इस बार के बजट में की जा सकती है।
नई भर्ती की हो सकती है घोषणा
वहीं आदिवासी छात्रों के शिक्षा के लिए 38,800 शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की जा सकती है। शीर्ष शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन केंद्र स्थापित किए जाने की बजट में घोषणा हो सकती है। वहीं खबरों की माने तो मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के सह-स्थान पर 157 नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जा सकते है। विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, भाषाओं, शैलियों और स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता की सुविधा के लिए बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा सकती है।
pc-agniban.com