Business
Budget 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेेंगे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तीन करोड़ नए घर
- byEditor
- 23 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़े एलान किए है। इसी बीच एक घोषणा पीएम आवास योजना के लिए भी की गई। अपने बजट के दौरान वित्तमंत्री ने एलान किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे।
साथ ही औद्योगिक श्रमिकों के लिए छात्रावास शैली के आवासों के साथ किराये के घर भी बनाए जाएंगे। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
क्या है योजना?
दरअसल, पीएम आवास योजना को भारत सरकार चलाती है और इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलता है जिनके पास कच्चे मकान होते हैं और जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं। अगर आप बीपीएल कार्डधारक हैं और अगर आपकी आय निम्न आय है तो भी इस योजना का लाभ मिलता है।
pc- jagran