Budget 2024: क्रेडिट कार्ड का यूज पड़ सकता हैं अब आपको महंगा, बजट में हो सकती हैं....
- byEditor
- 16 Jul, 2024
![](/storage/16-07-2024/1721112136_235708.jpg)
इंटरनेट डेस्क। आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं और आपका उपयोग खर्च में करते हैं यानी के अधिकतर शॉपिंग आप इसी से करते हैं तो आपको बताने जा रहे हैं की आपको अब यह महंगा पड़ सकता है। ऐसा इसलिए की 23 जुलाई को बजट आ रहा हैं और बजट में क्रेडिट कार्ड को लेकर वित्त मंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। जिसका सीधा असर उन लोगों पर हो सकता है जो अधिकतम खर्च क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं। या फिर विदेश यात्राएं करते हैं और वहां क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
क्या हो सकता है
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केन्द्र की मोदी सरकार घोषणा कर सकती है कि विदेश में क्रेडिट कार्ड से 7 लाख रुपए से अधिक खर्च को लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के अंतर्गत लाना होगा। इसका उद्देश्य विदेशी मुद्रा के बाहर जाने पर निगरानी बढ़ाना है। इस प्रकार के खर्च पर आयकर अधिनियम के तहत 20 प्रतिशत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स लागू हो सकता है।
हो सकती हैं यह घोषणा
बता दें कि 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल लेन-देन को टीसीएस के तहत लाने की घोषणा नहीं की थी। उम्मीद है कि सरकार 23 जुलाई को पेश होने वाले संघीय बजट में इसे घोषित कर दे। हालांकि, शिक्षा और चिकित्सा पर खर्च पर राहत जारी रहेगी। इन दोनों प्रकार के खर्च पर भी सालाना 7 लाख रुपए से अधिक होने पर 20 प्रतिशत टीसीएस लागू होता है।
pc- bazaar.businesstoday.in