Budget 2024: बजट आने से पहले क्यों इन अधिकारियों को कर दिया जाता हैं 10 दिनों के लिए एक जगह बंद

इंटरनेट डेस्क। बजट 2024 के पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, हालांकि तारीख की घोषणा नहीं हुई हैं, लेकिन जहां तक हैं 22 से 23 जुलाई के बीच बजट पेश हो सकता है। इसी बीच हर किसी को उम्मीद हैं की बजट में उनके लिए कुछ घोषणा होगी। इस बीच जानेंगे की बजट बनाने में किसका योगदान होता हैं और क्यों अधिकारियों को किया जाता हैं एक जगह पर बंद।

किसका होता हैं योगदान
आम बजट बनाने में सबसे बड़ा योगदान वित्तमंत्रालय, नीति आयोग और दूसरे मंत्रालयों का होता है। लेकिन जानकारी के अनुसार बजट बनाने में वित्त मंत्रालय इंडस्ट्रीज, कॉरपोरेट और आम आदमी से भी सुझाव मांगे जाते है। अलग-अलग सुझावों को देखकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बजट डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता है।

100 लोगों की टीम करती हैं काम
बजट बनाने की प्रक्रिया में करीब 100 लोगों की टीम काम करती है। बजट आने से 10 दिन पहले इनलोगों को नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस यानी के वित्त मंत्रालय के मुख्यालय में बंद कर दिया जाता है। ताकी बजट से जुड़ी किसी भी तरह की कोई चीज बाहर नहीं जा सके। बजट बनाते वक्त सरकार को राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को कम करने के उपाय पर भी विचारकरना होता है।

pc- news18 hindi