Budget 2026: जाने इस बार कहा छपेगी बजट की प्रतियां, वित्त मंत्रालय का बदल चुका हैं ऐड्रेस

इंटरनेट डेस्क। 28 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा हैं और 1 फरवरी को देश का आम बजट आएगा। ऐसे में बजट कहा छपेगा यह जान लेते है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय का मुख्यालय नई सचिवालय इमारत कर्तव्य भवन में स्थानांतरित हो जाने के बावजूद बजट संबंधी बेहद गोपनीय दस्तावेजों की छपाई का काम पुराने मुख्यालय नॉर्थ ब्लॉक में स्थित सरकारी प्रेस में ही होगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बजट और उससे जुड़े दस्तावेजों की छपाई नॉर्थ ब्लॉक में स्थित सरकारी प्रेस में ही होगी।

क्या हैं कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसकी वजह यह है कि कर्तव्य भवन में अभी तक प्रिंटिंग प्रेस मौजूद नहीं है। बता दें कि वित्त मंत्री और उनकी अधिकांश टीम सितंबर, 2025 में ही नॉर्थ ब्लॉक से निकलकर नवनिर्मित कर्तव्य भवन में स्थानांतरित हो गई थी। 
 

पहले कहां होती थी छपाई?
पहले बजट की छपाई का काम राष्ट्रपति भवन में होता था, जिसे 1950 में मिंटो रोड स्थित प्रेस में स्थानांतरित किया गया था। वर्ष 1980 से यह काम नॉर्थ ब्लॉक की प्रेस में होता रहा है। बजट दस्तावेजों की कई सौ प्रतियां छापने की प्रक्रिया इतनी संवेदनशील और जटिल होती है कि इसकी छपाई से जुड़े कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रेस के भीतर ही दो सप्ताह तक रखा जाता है। इस दौरान इस कार्य में शामिल अधिकारियों की पहुंच सख्त तौर पर प्रतिबंधित रहती है।

pc- tv9