BCB: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एम नजमुल इस्लाम की छुट्टी, इस कारण लिया गया फैसला

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एम नजमुल इस्लाम की उनके पद और जिम्मेदारियों से पुरी तरफ छुट्टी हो गई है। बीसीबी की तरफ से इस मुद्दे पर एक बयान साझा करते हुए बताया गया है, बीसीबी सूचित करना चाहता है कि हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा के बाद और संगठन के सर्वाेत्तम हित में बीसीबी अध्यक्ष ने नजमुल इस्लाम को वित्त समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि यह निर्णय बीसीबी संविधान के अनुच्छेद 31 के तहत लिया गया है। जिसका उद्देश्य बोर्ड के कार्यों का सुचारू और प्रभावी तरीके से संचालन सुनिश्चित करना है।

एम नजमुल इस्लाम के अजीबोगरीब फैसले और बयान से बांग्लादेश क्रिकेट की दशा लगातार बदतर होती जा रही थी। जिससे के बाद यह फैसला लिया गया है। बांग्लादेश के शीर्ष और घरेलू खिलाड़ी उनके बयान से काफी परेशान थे। यही वजह है कि एक समय के बाद खिलाड़ियों ने उनके खिला मोर्चा खोल दिया था।

pc- news18 hindi