Under-19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला, लेकिन फिर भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर 19 टीम की भिड़ंत संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर 19 टीम के साथ हुई। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला बुलावायो में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने मैच जीत लिया।

इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कुल चार गेंदों का सामना किया। इस बीच 50.00 की स्ट्राइक रेट से केवल दो रन ही बना पाए। मैच के दौरान जरूर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा, इसके बावजूद उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह सबसे कम उम्र में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

अमेरिका के खिलाफ जब वैभव मैदान में उतरे तो उस दौरान उनका उम्र 14 साल और 294 दिन था। वैभव सूर्यवंशी से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कनाडा के खिलाड़ी रहे नितीश कुमार के नाम दर्ज था। जिन्होंने 15 साल और 245 दिन के उम्र में आईसीसी पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप खेली थी।

pc- aaj tak