Budget session: पीएम मोदी का विपक्षी सांसदों को मैसेज, सभी सांसद दल से ऊपर उठकर देश के लिए लड़ें

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार का आज से बजट सत्र शुरू हो गया हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो।

सांसदों से की खास अपील
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज मैं विपक्षी सांसदों से भी अपील करना चाहता हूं कि पिछली जनवरी से हम लोगों के पास जितना सामर्थ्य था, उसके साथ जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली। जो बात जनता को बतानी थी, बता दी। लेकिन अब वह समय समाप्त हो गया। अब चुने हुए सांसदों का कर्तव्य देश के लोगों के लिए है, अब सभी सांसदों की यह जिम्मेदारी है कि वे दल से ऊपर उठकर के देश के लिए लड़ें। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, इस नई संसद के गठन के पहले सत्र में 140 करोड़ देशवासियों ने जिस बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का देशवासियों ने हुकम किया है। उस सरकार की आवाज को कुचलने का अलोकत्रांतिक प्रयास हुआ। ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, आवाज को दबाने का, रोकने का प्रयास हुआ। लोकतांत्रिक परंपराओं में इनका कोई स्थान नहीं हो सकता है।

pc- zee business