CBSE Recruitment 2025: 124 जूनियर असिस्टेंट और दूसरे पदों के लिए करें अप्लाई, जानें डिटेल्स
- byvarsha
- 04 Dec, 2025
PC: hindustantimes
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने जूनियर असिस्टेंट और दूसरी पोस्ट के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं। एलिजिबल कैंडिडेट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइज़ेशन में 124 पोस्ट भरी जाएंगी।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर, 2025 है। एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस और दूसरी डिटेल्स के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल्स
1. असिस्टेंट सेक्रेटरी: 8 पोस्ट
2. असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर: 27 पोस्ट
3. अकाउंट्स ऑफिसर: 2 पोस्ट
4. सुपरिंटेंडेंट: 27 पोस्ट
5. जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 9 पोस्ट
6. जूनियर अकाउंटेंट: 16 पोस्ट
7. जूनियर असिस्टेंट: 35 पोस्ट
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यहां मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन के ज़रिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा देख सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस हर पोस्ट के लिए अलग-अलग होता है। कैंडिडेट को उस पोस्ट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस देखना होगा जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं।
एग्जामिनेशन फीस
एग्जामिनेशन फीस में 2 हिस्से होते हैं: (i) एप्लीकेशन फीस SC/ST/PwBD/एक्स-सर्विसमैन/महिलाओं के लिए लागू नहीं है। (ii) प्रोसेसिंग फीस सभी के लिए लागू है (ज़रूरी)।
SC/ST/PwBD/एक्स-सर्विसमैन/महिला कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹250/- देने होंगे और अनरिजर्व्ड/OBC/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ग्रुप A के लिए ₹1750/- और ग्रुप B और C के लिए ₹1050 देने होंगे। पेमेंट डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड (UPI, PPI वॉलेट और क्रेडिट लाइन पर Rupay CC को छोड़कर), इंटरनेट बैंकिंग और UPI का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।




