Chad Bowes: न्यूजीलैंड के चाड बोवेस ने तोड़ा ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड, 103 गेंदों में लगा दिया दोहरा शतक

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर चाड जैसन बोवेस ने वनडे टूर्नामेंट फोर्ट ट्रॉफी के छठे मैच में तहलका मचा दिया हैं और बॉलरो को तारे दिखा दिए। उन्होंने इतिहास रचते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबस तेज दोहरा शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। कैंटरबरी के बैटर चाड बोवेस ने ओटागो के खिलाफ ओपनिंग करते हुए मैच में आतिशी पारी खेली। 

उन्होंने दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के नारायण जगदीसन के रिकॉर्ड को धराशायी किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चाड बोवेस ने लिस्ट ए एक दिवसीय क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक बनाया। कैंटरबरी किंग्स के सलामी बल्लेबाज चाड ने हेगले ओवल में ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ सिर्फ 103 गेंदों में 200 रन बना डाले।

चाड बोवेस ने ऑस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ट्रेविस ने उनसे पहले लिस्ट ए में पहले दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 114 गेंदों में सबसे तेज दोहरा शतक जमाया था। वहीं तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने भी 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंदों पर 200 रन बनाए थे। चाड ने मैच में 110 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

pc- ndtv.in