Chaitra Navratri 2025: कन्या पूजन में भूलकर भी नहीं दे घर आई कन्याओं को ये उपहार, नहीं तो मिलेगी ये परेशानी

इंटरनेट डेस्क। नवरात्रि व्रत में सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान कन्या पूजन होता है, ऐसे में चैत्र नवरात्रि में आप भी कन्या पूजन करने वाले होंगे। स्थानीय और पारिवारिक परंपराओं के अनुसार, अष्टमी या नवमी के दिन लोग छोटी कन्याओं को आमंत्रित कर भोजन कराते हैं, इस प्रक्रिया में, सबसे पहले कन्याओं के पैर धोए जाते हैं, उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई जाती है और भोजन के बाद उपहार व दक्षिणा देकर आदरपूर्वक विदा किया जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी चीजें कन्याओं को उपहार में नहीं देना चाहिएं

कन्या पूजन में ध्यान देने योग्य बातें
नवरात्रि में लोग पूरे उत्साह से कन्या पूजन करते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो जिससे माता नाराज हो जाएं। कन्या पूजन में 2 वर्ष से 10 वर्ष तक की कन्याओं को मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का प्रतीक मानकर सम्मान सहित आमंत्रित किया जाता है, उन्हें पूड़ी, हलवा, चना और नारियल का प्रसाद दिया जाता है।

क्या न दें उपहार में
प्लास्टिक से बनी वस्तुएं या स्टील के बर्तन 
कांच से बनी चीजें, नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची, तलवार आदि न दें
काले रंग के वस्त्र, काला रुमाल अथवा अन्य अशुभ माने जाने वाले रंगों की वस्तुएं न दें

क्या दें उपहार
श्रृंगार का सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, मेहंदी इत्यादि
शिक्षा से जुड़ी चीजें जैसे कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स इत्यादि

pc- ibc24