Congress: कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान के इन नेताओं को बुलाया दिल्ली, इस मामले में होगा सीधा संवाद, बदलेंगे कई नेताओं के....
- byShiv
- 27 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस को हर राज्य में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हैं, पार्टी अगर किसी राज्य में चुनाव जीत भी जाती हैं तो आने वाले पांच साल में वो फिर से सत्ता से बाहर चली जाती है। ऐसे में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी में हैं और वो भी नीचे से। यानी के पार्टी धरातल से जुड़े नेताओं के साथ चर्चा करेगी। खबरों की माने तो कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आलाकमान ने ऐतिहासिक पहल की है।

जाने क्या होने जा रहा हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 40 साल बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देशभर के जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए 700 से ज्यादा जिलाध्यक्षों को दिल्ली में अधिवेशन के लिए बुलाया गया है। दरअसल, यह संवाद 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को नए कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में अलग-अलग सत्रों में आयोजित होगा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान के जिला अध्यक्षों से होगा संवाद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से 3 अप्रैल को सीधा संवाद होगा। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व 2025 को संगठन को समर्पित वर्ष के रूप में देख रहा है। इसलिए संगठनात्मक गतिविधियों को तेज कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। खबरों की माने तो इस अधिवेशन में पार्टी के जिलाध्यक्षों को मजबूत करने और बूथ लेवल तक संगठन को सक्रिय करने की रणनीति पर चर्चा होगी।
pc- thefederal.com, indianexpress.com, thestatesman.com