Congress: लोकसभा में दिए हिंदू वाले बयान पर राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किले, कोर्ट में हुआ.....
- byEditor
- 05 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान हिंदू समाज को लेकर बयान दिया था और इस दिन से ही उनके बयान को लेकर सरगर्मिया तेज हो चुुकी है। अब इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिवहर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। शिवहर नगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी भाजयुमो शिवहर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार गिरी ने गुरुवार को प्रभारी सीजेएम राघवेंद्र शरण पांडेय की अदालत में उक्त परिवाद दायर किया है।
दायर परिवाद में क्या कहा गया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दायर परिवाद में वादी ने पहली जुलाई को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा हिंदू सनातन धर्म के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी करने, अपमानजनक तरीके से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर दिखाने और हिंदू समाज को हिंसक बताने की जानकारी दी है। बताया है कि इसका प्रसारण विभिन्न टीवी चैनल और प्रकाशन समाचार पत्रों में किया गया था। आगे कहा गया हैं कि इस बयान से देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना आहत हुई है। साथ ही हिंदू समाज अपमानित महसूस कर रहा है।
वादी ने की हैं ये मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वादी नितेश कुमार गिरि ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दंडित करने की मांग की है। मीडियसा रिपोटर्स की माने तो इस मामले में प्रभारी सीजेएम राघवेंद्र शरण पांडेय ने परिवाद को विचारण के लिए रख लिया है। बता दें कि राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर देश भर के साथ बिहार में भी राजनीति तेज हो गई है।
pc- theconversation.com, jansatta, Mint