Crime: दिल्ली पुलिस की कमांडो को पति ने दी दर्दनाक मौत, डंबल से सिर पर किए कई वार, भाई फोन पर सुनता रहा चीखें

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात SWAT कमांडो काजल चौधरी की मौत ने राजधानी को झकझोर कर रख दिया है। 24 वर्षीय काजल पर उनके पति अंकुर ने कथित तौर पर घर में भारी डंबल से हमला किया था। पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद गाजियाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। 

घर में हुआ खौफनाक हमला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना 22 जनवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, काजल और उनके पति अंकुर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो अचानक हिंसक हो गया, आरोप है कि अंकुर ने पहले काजल का सिर दरवाजे के फ्रेम पर पटका और फिर भारी डंबल से उनके सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

भाई ने फोन पर सुनी 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो काजल के भाई निखिल, जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं, ने बताया कि झगड़ा बढ़ने पर काजल ने उन्हें फोन किया था। निखिल के मुताबिक, फोन कॉल के दौरान ही अंकुर ने काजल पर हमला शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों बाद अंकुर ने खुद फोन कर हमले की जानकारी दी। यह बयान मामले को और भी संवेदनशील बनाता है। हमले के बाद अंकुर काजल को स्थानीय अस्पताल लेकर गया, हालत गंभीर होने पर परिवार ने उन्हें गाजियाबाद के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद काजल को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार को उनकी मौत हो गई, उसी दिन पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद पुलिस ने केस को हत्या में तब्दील कर दिया।

pc- theindiadaily.com