Crime: लड़की को प्रसाद देकर बाबा बोले 'कल्याण होगा' खाते ही हुई बेहोश तो चलती गाड़ी में किया रेप, ड्राइवर बनाता रहा वीडियो, उसके बाद..

pc: ABP News

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील से एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक लड़की ने मंदिर के एक बाबा पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि बाबा और उसके ड्राइवर ने उसे धमकी देकर कहा कि अगर उसने रेप के बारे में किसी को जानकारी दी तो उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

लक्ष्मणगढ़ तहसील की युवती ने पुलिस को शिकायत  करते हुए जानकारी दी कि कुछ महीने पहले वो मंदिर पूजा करने गई थी। तब उसे राजेश नाम का लड़का मिला जिसने उसकी पहचान बाबा बालनाथ से करवाई।  बाबा ने कुछ प्रसाद उसे दिया और लड़की ने इसे खा लिया। जब वह मंदिर से लौटने लगी तो बाबा बालकनाथ ने उसे गाड़ी से गाँव तक लिफ्ट देने की बात कही। पीड़िता इसके बाद बाबा की गाड़ी में सवार हो गई।

रास्ते में बाबा ने उसे एक और पेड़ा खाने को दिया जिसे खाते ही वह बेहोश हो गई। इस दौरान बाबा ने उससे गलत हरकतें की और उसका तीन बार रेप भी किया।

बाबा के ड्राइवर ने बनाया वीडियो
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, जो ड्राइवर उस गाडी को चला रहा था उसने घटना का वीडियो भी बनाया। इसके बाद आरोपी बाबा और उसके सहयोगी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार बार बुलाने लगे और उसका रेप करते। इससे तंग आकर युवती ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।

उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। . बाबा के अलावा अन्य आरोपी भी बनाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है.