Crime News: पति की हत्या कर शव को छुपाया ट्रॉली बैग में, बेटी को फोन कर कहा मैंने तुम्हारे पिता को...पुलिस भी देख रह गई...
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही यहां हालात गंभीर बने हुए है। जानकारी के अनुसार यहां भिंजपुर गांव में रहने वाले संतोष भगत (43) की हत्या उनकी पत्नी मंगरीता भगत ने कर दी। बताया जा रहा है कि मंगरीता कुछ दिन पहले ही मुंबई से गांव लौटी थी, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था और यह विवाद इतना बढ़ गया कि मंगरीता ने गुस्से में आकर पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
शव को छिपाने की कोशिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हत्या के बाद महिला ने शव को छिपाने की कोशिश की। मंगरीता ने संतोष के शव को कंबल में लपेटा और लाल रंग के ट्रॉली बैग में भरकर घर के अंदर छिपा दिया। इसके बाद उसने अपनी मंझली बेटी को फोन कर सारी बात बताई, फोन पर उसने कहा- मैंने तुम्हारे पिता की हत्या कर दी है, शव घर में सूटकेस में रखा है, मां की बात सुनकर बेटी घबरा गई, वह तुरंत अपने पति के साथ गांव पहुंची और अपने चाचा को सब कुछ बताया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जुटी जांच में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली, तलाशी के दौरान उन्हें ट्रॉली बैग मिला, जिसे खोलने पर संतोष भगत का शव मिला, शव को कंबल में लपेटा गया था और चेहरे व हाथों पर खून के निशान थे, परिजनों ने बताया कि, मंगरीता मुंबई में काम करती थी और कुछ दिन पहले ही गांव आई थी, हत्या के बाद वह दोबारा मुंबई भाग गई।
pc- jagran.com





