Crime News: गर्ल्स हॉस्टल से इंजीनियर छात्र चुराले लगा ये चीजें, शर्म के मारे छात्राओं को गवाही देने में भी होती रही झिझक, फिर वीडियो आया सामने तो....

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार चोरी की वारदातों के बारे में सुना होगा। पुलिस उस पर कार्रवाई करती हैं और चोरों को पकड़ती हैं, लेकिन कर्नाटक के तुमकुरु में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां विक्टिम के घर से ऐसी चीज चुराई गई, जिसके बाद वो शर्म और बदनामी के डर से गवाही देने के लिए आगे आने को भी तैयार नहीं हैं, पुलिस का तो पकड़ना दूर है।  हालांकि जैसे तैसे पुलिस को घटना का पता चला और आरोपी शख्स को अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी पेशे से इंजीनियर हैं और वो ब्लू फिल्म देखने का शौकीन था।

क्या चुराता था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सामने आया हैं कि आरोपी अश्लील फिल्में देखने के बाद  छात्राओं के हॉस्टल जाता और वहां से उनके अंडर-गार्मेंट चुरा लेता था। पुलिस ने 25 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को अपने इलाके में रहने वाली छात्राओं के इनरवियर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान तुमकुरु के एसआईटी के प्ट क्रॉस निवासी शरत के रूप में हुई है।

परेशान थी छात्राएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किराए के घर में रहने वाली छात्राएं अपने इनरवियर चोरी होने से परेशान थीं। शुरुआत में वो चुप रही लेकिन इस तरह की घटनाएं बढ़ने के बाद उन्होंने हॉस्टल स्टाफ से शिकायत की। जिसके बाद मामले की सूचना तुमकुरु पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो गलर््स छात्राओं के घर के नीचे एक स्कूटी आकर खड़ी होती हुई नजर आई। वीडियो में देखा गया कि यह शख्स महिलाओं के इनरवियर चुराकर मौके से फरार हो जाता। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने एसआईटी इलाके, एसएस पुरम और उस शहर के अशोकनगर के घरों से महिलाओं के इनरवियर चुराए थे।

pc- zee news